नगर बाजार/बस्ती-नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिकौरा सुमाली मे मामूली विवाद मे दो लोगों मे जमकर मार पीट हुआ।
पुलिस ने पीडित के तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ मार पीट का मुकदमा दर्ज किया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिकौरा सुमाली निवासी सन्तराम ने नगर पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि मामूली विवाद को लेकर गाँव निवासी रक्षाराम अपशब्द कह रहे थे।
जब हमने इसका विरोध किया तो ईंट से हमला कर हमे घायल कर दिया। जिससे हमे काफी चोटें आयी है।
पुलिस ने पीडित सन्तराम के तहरीर पर रामरक्षा के खिलाफ मार पीट का मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती