बस्ती-नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने सड़क सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज गेट पर उपस्थित होकर जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी और कहा हम सभी शपथ लेते है कि सड़क पर सदैव यातायात के नियमों का पालन करेंगे।
दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीएसआई मानक वाले हेलमेट पहनेंगे व पहनायेंगे।
चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट अवश्य लगायेंगे। लेक़िन ड्राईविंग नियमों का पालन करेंगे, तेज रफ्तार व गलत दिशा में वाहन नही चलायेंगे तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, जी.जी.आई.सी., जी.आई.सी.,खैर तथा गोविंदराम सेकसरिया इण्टर कालेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के लगभग 05 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा मानवश्रृंखला का निर्माण किया गया।
लोगों ने शपथ लेते हुए सुरक्षित चलिए, सुरक्षित रहिए का संकल्प लिया।
एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि आज का दिवस पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक डी.एस. यादव, बीएसए डॉ.इन्द्रजीत प्रजापति, प्रधानाचार्य हरीराम बंसल,मुस्लिमा खातून,शिक्षिका अंजुम परवीन, शबाना अंजुम, परवीन बानों, रीता देवी, शिक्षक संतोष सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती