नगर बाजार/बस्ती-हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर नगर पंचायत नगर बाजार मे स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत नूरूल इस्लाम मे जलसे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत हाफिज नूर आलम ने कुरआन के तिलावत से किया।
इस मौके पर जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुलहई ने कहा कि हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज हमेशा जुल्म के खिलाफ़ रहे और हक़ बात पसंद फरमाते थे।
अजमेर मे मौजूद अनासागर के पानी को अपने कटोरे में भर लिए थे। वह अल्लाह के नेक बन्दे थे। पूरा वक़्त अपना इबादतों में गुजार कर अपने रब को राजी करने में लगे रहते थे।
आज उनके उर्स पर लाखों लोग अजमेर शरीफ मे मौजूद हैं जो उनकी करामात की तस्दीक करती है।
उन्होंने कहा कि ख़्वाजा गरीब नवाज के दर पर सभी धर्म-जाती के लोग हाजिरी लगाते हैं जो क़ौमी यक़जहती की ज़िंदा मिसाल है।
इस मौके पर लोगों ने लंगर का आयोजन किया,लोगों ने अपने घरों मे भी फातिहा पढकर लोग मे प्रसाद का वितरण किया।
इस मौके पर मौलाना अजमल,शाबान इदरीशी, मो०शकील,मुनौव्वर हुसैन,डॉ०फारूक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती