नगर बाज़ार/बस्ती-नगर पंचायत बनने के बाद भी नगर पंचायत को नहीं मिला नगर पंचायत बनने का लाभ आज ही लोग जल निकासी और जल निगम द्वारा लगाए गए पाइप के जगह जगह लीकेज से आम जनमानस में नाराजगी।
नगर पंचायत नगर बाजार में मुख्य सड़क के साथ-साथ के बगल मुख्य मार्ग को जाने वाला रास्ता और कप्तानगंज रोड भगवती इंटर कॉलेज के सामने व धूसूरिया मार्ग, राजकोट चौराहा बाज़ार को आने वाली मुख्य मार्ग पर महीने भर से जल निगम का पाइप फटने से पानी रिसाव हो रहा है ।
जिससे सड़क किनारे जल भराव हो रहा है,लोगो ने इसके लिए जल निगम ग्रामीण के अवर अभियन्ता से कई बार कहा लेकिन न तो फोन उठा और न ही कोई नतीजा निकला, लिहाजा होकर नागरिको व स्कूलो के प्रबन्धको ने उच्चा धिकरियो समेत जल निगम के जिम्मे दारो से शिकायत दर्ज करवा कर जल भराव,से निजात दिलाने की माग की है ।
वही जल निगम ग्रामीण खंड के आधि शासी अभियन्ता अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मौके पर जेई भेजा जा रहा है जल्द ही जला पूर्ति दुरस्त करवाई जायेगी,
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती