बस्ती-मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने हस्ताक्षर/प्रतिज्ञा अभियान का कलेक्ट्रेट में हस्ताक्षर कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होने उपस्थित जनसमूह व अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलायी और कहा कि हम सब आज यह प्रतिज्ञा लेते है कि लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है,उस मानसिकता का त्याग करेंगे।
जिससे ये सुनिश्चित हो कि जब लड़कियां जन्म लें,उन्हें उचित प्यार व शिक्षा मिले और उन्हें देश की सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले।
हम यह भी संकल्प लेते है कि हम अपने देश की महिलाओं एवं पुरूषों के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश का प्रचार-प्रसार भी करेगें।
इस अवसर पर सीआरओ नीता यादव,उप जिलाधिकारी अतुल आन्नद,शैलेष कुमार दूबे,जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती