नगर बाजार/बस्ती-विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत खलीलपट्टी में शनिवार को पंचायत भवन परिसर मे खण्ड विकास अधिकारी सुनील आर्य के अध्यक्षता मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया।
जिसमें ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को बताया साथ ही गांव के विकास प्लान के बारे में चर्चा की गई। साथ ही ग्राम सभा में उठाए जाने वाले मुद्दों की सूची भी तैयार की गई।
ग्रामीणों से जाना की गांव में विकास में आने वाली समस्याओं को जाना। इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम विकास का खाका तैयार कर दिया।
इसमें ग्रामीणों ने गांव में आरसीसी रोड, हर माह में चौपाल की बैठक,पानी की समस्या को दूर करना, बीपीएल कार्ड न बनने की समस्या को दूर करना, सामुदायिक बोर,आदि समस्याओं का निराकरण करने और उन मुद्दों को ग्राम सभा में उठाए जाने की बात कही।
साथ ही तालाब संधारण सहित अन्य समस्याओं को उठाए जाने की मांग की।
गाँव निवासी सुनीता पत्नी छट्ठीलाल,विन्दु देवी पत्नी रामसुख,शारदा पत्नी बलराम,कुसुम पत्नी स्व०रामचंदर, बबिता पत्नी फूलचंद ने खण्ड विकास अधिकारी सुनील आर्य से कहा कि हम लोग पात्र होते हुए भी आवास व जल निकासी तथा शौचालय के लाभ से वंचित हैं।
पिछले 15वर्षों से हम लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है लेकिन आज तक आवास,जल निकासी,शौचालय आदि का लाभ नहीं मिल पाया है।
मजबूरन टूटी फूटी झोपड़ी व टिनशेड के मकान मे जीवन करना पड़ रहा है।
इस संबंध मे पूछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी सुनील आर्य ने बताया कि सन् 2011की जनगणना मे जिन पात्रों का चयन किया गया था उनको आवास का लाभ दिया जा रहा है, जो पात्र होते हुए भी छूट गयें हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवास का लाभ दिया जाएगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनीता देवी, फिरोज खान,दुर्गा प्रसाद,समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती