नगर बाजार बस्ती-शनिवार को नगर पंचायत नगर बाज़ार में विगत 15दिनों से चल रहे क्रिकेट टर्नामेंट का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 32टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमे मैं प्रतिभाग करते हुए नगर बाजार वह खड़ाआ जाट की टीमों ने जगह बनायि।
टूर्नामेंट के फाइनल में नगर बाजार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों का लक्ष्य दिया, वही खड़ाआ जाट की टीम की बल्लेबाजी करते हुए मात्र 67 रन बनाए।
नगर बाजार की विजय टीम को ₹5100 का नकद पुरस्कार दिया गया और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹2100 का पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर मोहम्मद अजहर,फरीद खान,मोहम्मद वसीम,शहंशाह आलम,अरबाज खान,शबाना अली,इंदल वर्मा,इरफान इदरीसी,फरीद,यूसुफ रजा,मोहम्मद कलीम, मोहम्मद नफीस,आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती