पार्षद प्रत्याशी ने जलवाया अलाव
गोरखपुर । भीषण ठंड के बीच गोरखपुर का नगरनिगम जहाँ शहर के पूर्वी क्षेत्र के वार्डों में अलाव की ब्यवस्था करने में असफल साबित हो रहा है। वहीं वार्ड संख्या 4 मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय क्षेत्र के नागरिक अपने निजी सौजन्य से लकड़ी की ब्यवस्था कर चौराहों पर अलाव जलवा रहे हैं।
विश्वविद्यालय वार्ड से पार्षद प्रत्याशी रह चुके मोहन भारती व्दारा शुक्रवार को क्षेत्र के रानीडिहा मछली मंडी, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय चौकी
तथा बगहावीर बाबा मंदिर पर 21 कुंतल से अधिक लकड़ी गिरा कर अलाव जलवाया गया।
ठंड के प्रकोप को देखते हुए मोहन भारती व्दारा पिछले चार दिनों से अलाव जलवाया जा रहा है।
भारती के इस सामाजिक कृत्य की लोग सराहना कर रहे हैं।