नगर बाजार बस्ती-नगर थाना क्षेत्र के बस्ती फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बगही के निकट मोटरसाइकिल सवार किसी काम से बस्ती की तरफ जा रहे थे अभी वह नगर थाना क्षेत्र के बगही के निकट पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल मे पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची फुटहिया चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पैगापुर निवासी 40वर्षीय शिव कुमार उर्फ चिल्लाऊ किसी काम से मोटरसाइकिल से बस्ती के तरफ जा रहे थे,अभी वह नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बगही के पास पहुँचे ही थे कि तभी उनका कोई परिचित मिल गया।
वह मोटरसाइकिल पर ही बैठे बैठे उनसे बात कर ही रहे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट मे ले लिया।
जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे फुटहिया चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने घायल को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है,तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती