बस्ती-मामला बस्ती जिले के बिक्रमजोत ब्लाक अंतर्गत रुपगढ़ ग्राम पंचायत का जहां सामुदायिक शौचालय से केयर टेकर नदारद
भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन पर प्रधान व सचिव लगा रहे पलीता
जब हमारी मीडिया की टीम के द्वारा सामुदायिक शौचालय के विषय में ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि लगभग बीते 1 वर्ष हो गए लेकिन अभी तक शौचालय पूर्ण रूप से कंप्लीट नहीं हुआ और यहां कोई भी केयरटेकर काम करने नहीं आती है
बड़ा सवाल ये उठता है कि लाखों लाख रुपए खर्च होने के बावजूद अभी तक अधूरा पड़ा सामुदायिक शौचालय
कमीशन खोरी के चक्कर में सामुदायिक शौचालय चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
जब हमारी मीडिया की टीम के द्वारा फोन के माध्यम से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप यादव से जानकारी लेनी चाही तो नहीं मिला कोई समुचित उत्तर
पुनः फोन के माध्यम से सचिव रामदरस से अधुरें पड़े समुदायीक शौचालय के बिषय में जानकारी लेनी चाही तो सचिव के द्वारा बताया गया कि केयरटेकर नियुक्त हैं लेकिन अधूरें पड़े समुदायिक शौचालय के कारण काम पर नहीं आती
रिपोर्टर-सरताज आलम अंसारी-बस्ती