छावनी बस्ती-पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय की टीम व SOG टीम प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय जनपद बस्ती द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र छावनी मे मुठभेड़ के उपरान्त ATM काट कर चोरी करने वाला गिरोह के 03 शातिर अन्तर जनपदीय अपराधी को थाना क्षेत्र के अमौली श्रंगीनारी मार्ग के पास से दो लाख चौदह सौ रुपये, एक आक्सीजन सिलेन्डर , पाईप 2 लेन्थ , छोटा गैस सिलेन्डर एक अदद , कनवर्टर / रेगुलेटर एक अदद , नाजिल वेल्ड कटर एक अदद, एक अदद छिन्नी , एक अदद हथौड़ा , सब्बल छोटा बड़ा 2 अदद, काला पेन्ट स्प्रे एक अदद , एक स्विफ्ट वी एक्स आई कार कुट रचित नम्बर प्लेट लगी , एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर एक खोखा व 2 जिन्दा करातूस 315 बोर व तीन अदद मोबाईल , (एक आईफोन 13, एक अदद रेडमी व एक अदद वीवो ) के साथ गिरफ्तार किया, उक्त कार्यवाही के दौरान *थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के उपर हुई फायरिंग,बुलेट प्रूफ जैकेट से बाल- बाल बचे* ।
थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय मुठभेड़ में बाल - बाल बचे
थाना क्षेत्र कप्तानगंज मे पूर्व मे ATM काट कर चोरी की घटनाएं कारित कर चुके एवं थाना क्षेत्र छावनी मे ATM चोरी की योजना बना रहे 3 अन्तरजनपदीय अपराधियों से आज दिनांक 26.01.2023 को थाना छावनी मे तीन अपराधियो को अमौली श्रंगीनारी मार्ग के पास स्थित नहर की पुलिया से थाना छावनी पुलिस व SOG टीम की संयुक्त घेरा-बन्दी के दौरान पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायरिंग करने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पीछा करते हुए 03 शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम
1.मुनफैद खां पुत्र अब्दुल गफ्फूर खां साकिन बैन्सी थाना नूह जनपद नूह राज्य हरियाणा
2. मुकीम पुत्र अब्दुल गफ्फूर खां साकिन बैन्सी थाना नूह जनपद नूह राज्य हरियाणा
3. रुस्तम पुत्र इब्राहिम निवासी धुनैला थाना भोड़सी जिला गुड़गाँव राज्य हरियाणा बताया ।
बदमाशो के पास से थाना कप्तानगंज से ATM काट कर चोरी किये गये दो लाख चौदह सौ रुपये,व एक आक्सीजन सिलेन्डर,पाईप 2 लेन्थ,छोटा गैस सिलेन्डर एक अदद,कनवर्टर /रेगुलेटर एक अदद,नाजिल वेल्ड कटर एक अदद, एक अदद छिन्नी,एक अदद हथौड़ा , सब्बल छोटा बड़ा 2अदद, काला पेन्ट स्प्रे एक अदद , एक स्विफ्ट वी एक्स आई कार कुट रचित नम्बर प्लेट लगी,एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर एक खोखा व 2 जिन्दा करातूस 315 बोर व तीन अदद मोबाईल , (एक आईफोन13,एक अदद रेडमी व एक अदद वीवो ) बरामद हुआ ।
ATM काटकर चोरी करने वाले 03 शातिर बदमाश गिरफ्तार
उक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराधियो द्वारा थाना कप्तानगंज मे की गयी घटनाओं की स्वीकारोक्ती के पश्चात सम्बन्धित को विधिक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. मुनफैद खां पुत्र अब्दुल गफ्फूर खां साकिन बैन्सी थाना नूह जनपद नूह राज्य हरियाणा
2. मुकीम पुत्र अब्दुल गफ्फूर खां साकिन बैन्सी थाना नूह जनपद नूह राज्य हरियाणा
3. रुस्तम पुत्र इब्राहिम निवासी धुनैला थाना भोड़सी जिला गुड़गाँव राज्य हरियाणा
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय थाना छावनी जनपद बस्ती
2. रोहित कुमार उपाध्याय SOG प्रभारी, जनपद बस्ती
3. उ0नि0 विरेन्द्र यादव थाना छावनी जनपद बस्ती
4. हे0का0 अनन्त यादव SOG टीम, जनपद बस्ती
5. हे0का0 विजय यादव थाना छावनी जनपद बस्ती
6. का0 शिवम सिंह थाना छावनी जनपद बस्ती
7. का0 संदीप यादव थाना छावनी जनपद बस्ती
8. का0 सुनील चौहान थाना छावनी जनपद बस्ती
9. का0 करमचन्द SOG टीम, जनपद बस्ती
10. का0 अभिषेक सिंह SOG टीम, जनपद बस्ती
11. का0 साजिद जमाल SOG टीम, जनपद बस्ती
12. का0 गजेन्द्र प्रताप सिंह SOG टीम, जनपद बस्ती
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती