बस्ती/उत्तर प्रदेश-पैकोलिया थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार द्वारा गुमशुदा महिला वंदना सिंह पत्नी गिरिजेश सिंह निवासी पाली पैकोलिया थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को सकुशल बरामद किया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार 22.02.23 को गिरिजेश सिंह द्वारा पैकोलिया थाने पर तहरीर देकर बताया गया।
21.02.23 सुबह घर से बिना बताए वंदना सिंह कहीं चली गई ।
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना अध्यक्ष पैकोलिया द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर 2 टीम का गठन कर गुमशुदा के तलाश में लगा दिया गया ।
हरैया बभनान मार्ग पर पर स्थित घटमापुर के पास मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार माय फोर्स के साथ महिला आरक्षियो के साथ मौके पर पहुंचे ।
उक्त महिला( वंदना सिंह) को सकुशल बरामद कर लिया गया था ।
थानाध्यक्ष के इस कार्य से गुमशुदा के परिजनों एवं क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर एव क्षेत्र के जनता द्वारा पैकोलिया पुलिस को प्रशंसा की गई।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती