गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-खजनी थाने के ग्राम सभा तालनवर के टोला रामनगर निवासी 34 वर्षीय राम ललित निषाद पुत्र स्व भजूराम ने बीती अपने घर से भोजन कर रात मे अपने दूसरे वाले घर पर सोने गया और रात में ही उसी कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर कर अज्ञात कारणों से आत्म हत्या कर लिया।
परिजनों के अनुसार मृतक रोज देर तक सोने का आदी था और कच्ची दारु का भी सेवन करता था आज जब 9 बजे तक घर नहीं आया तो परिजन दूसरे वाले घर जहां पर मृतक सोता था ग्ए तो कमरे में अंदर से फाटक बंद था तो लोग तेज आवाज देकर बुलाए जब फाटक नहीं खुला तो लोग घर के पिछे से जंगले के रास्ते देखें तो साड़ी के फंदे से छत में लगे कुंडी से लटक रहा था पराजनो ने प्रधान व गांव वालों को सूचित किया और फाटक तोड़कर शव को बाहर निकाला ।
परिजनों के अनुसार मृतक उन्नाव में सफाई कर्मचारी था तथा 6माह से डियूटी पर भी नहीं जाता था मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था तीन भाई बंगलौर में पेंट पालिस करते हैं ।
जिसमे छोटा भाई घर आया है दो भाई अभी बंगलौर मेही है मृतक के पास 5बर्ष का एक लड़का है।
थानाध्यक्ष खजनी संजय कुमार मिश्र सूचना मिलते ही मौके पर हमराहियों के साथ पहुंच कर पंचनामा बनवाकर शव का सील मोहर कर के पोस्टमार्टम हेतु शव को मोर्चरी हाउस भेज रहे हैं।
रिपोर्टर-अमर रॉय-गोरखपुर