गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कालोनियों सड़कों एवं नालियों की बेहतर सफाई के लिए यांत्रिक व्यवस्था बनाई है ।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने इस व्यवस्था की शुरुआत किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वाहनों एवं 96 सफाईकर्मियों के दल को हरी झंडी दिखाकर मोहल्ले की सफाई के लिए रवाना किया ।
जीडीए द्वारा परंपरागत सफाई की व्यवस्था को खत्म कर टेंडर के जरिए यांत्रिक तरीके से सफाई के लिए फर्म का चयन किया गया है।
सफाई का कार्य डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए सात गाड़ी मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग सहित 15 गाड़ी का प्रयोग गोरखपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए किया जाएगा।
रिपोर्टर-अमर रॉय-गोरखपुर