बरेली/उत्तर प्रदेश-नेपाल देश में लहान वार्ड नम्बर 5 खट्टी पारी जनपद सिरहा मधेश प्रदेश में स्थित अलअमीन नेशनल एकेडेमी मे एक दिवसीय शैक्षिक जागरूकता सम्मेलन और अलअमीन नेशनल एकेडेमी में शिक्षा उद्घाटन समारोह हुआ ।
जिस में भारत व नेपाल देश के बडे बडे उलमा;बुद्धिजीवी,वक्ता,धार्मिक कवि और शायर जुटे,हज़रत मौलाना जियाउलमुसतफा अजहरी सज्जादानशीन खानकाहे बरकातिया लोहना शरीफ धनुशा ने सरपरस्ती और अध्यक्षता अलअमीन नेशनल एकेडेमी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद अहमद रजा सिकाफी,काजी सिरहा ने की,सीतामढ़ी बिहार से अल्लामा गुलाम जीलानी साहब,अल्लामा डाक्टर रुहुल अमीन साहब उडीसा,मौलाना जलालुददीन जयनगर,एनाउंसर मौलाना फुल मोहम्मद नेमत रजवी,सरलाही,मौलाना इब्राहीम रजवी साहब मजुरवा से सम्मलित हुए।
दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियाँ ने दी मुबारकबाद - मुफ्तीअहद रज़ा सक़ाफी
भारत व नेपाल से लगभग 3 दर्जन से अधिक उलमा व वक्ता ने इस कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व,धार्मिक कार्यशैली,मसलके आलाहज़रत,सुन्नी,सुफी,खानकाही,
बरेलवी विचारधारा और नेपाल में आधुनिक व तकनीकी तरीके से इसके प्रचार व प्रसार पर अपने विचार प्रकट किए।
एक दिवसीय शैक्षिक जागरुकता सम्मेलन में भारत व नेपाल से सम्मिलित हुए चोटी के उलमा व शिक्षाविद ने किया शान्तिवाद व मानवतावाद को बढाने का आह्वान।
मरकज़े अहल-ए-सुन्नत दरगाहेआलाहजरत बरेली शरीफ उत्तर प्रदेश भारत से दरगाह प्रमुख हज़रत सुबहानी मियां साहब की ओर से नेपाल देश के इस इतिहासिक सममेलन के लिए हज़रत मुफ्ती अहमद रज़ा सक़ाफी साहब के नाम जारी अपने संबोधन पैगाम में मुफ्ती मोहम्मद सलीम बरेलवी साहब ने कहा कि इसआधुनिक युग में धार्मिक और आधुनिक शिक्षा को मजहबे अहले-सुन्नत मसलके आलाहज़रत अर्थात सुन्नी,सुफी,खानकाही,हनफी बरेलवी विचार धारा की रौशनी और दायरे में प्रचलित करने के लिए नेपाल देश में अनोखे अंदाज का अलअमीन नेशनल एकेडेमी एक ऐसा शैक्षिक संस्थान होगा ।
कि जिस में शिक्षा प्राप्त करने वाले मजहबे अहले-सुन्नत मसलके आलाहज़रत की धार्मिक शिक्षा से लैस होने के साथ आधुनिक शिक्षा से भी भरपुर तौर पर मजबूत होंगे और पुरे नेपाल बल्कि विश्व स्तर पर शान्तिवाद व मानवतावाद की रौशनी फैलाकर देश,कौम,मज़हब और मसलके आलाहज़रत का उत्थान करेंगे।
इस इतिहासिक कार्यक्रम करने और इस इतिहासिक शिक्षण संस्थान की स्थापना करने पर शहज़ाद ए अमीने शरिअत,काजी ए लहान व सिरहा हजरत मुफ्ती मोहम्मद अहमद रजा सकाफी साहब,संस्थापक व डायरेक्टर अलअमीन नेशनल एकेडेमी को मरकज़े अहल-ए-सुन्नत दरगाहेआलाहजरत प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियॉ साहब और सज्जादानशीन दरगाहे आलाहजरत,हज़रत मुफ्ती अहसन मियॉ साहब की ओर से मुबारकबाद दी है और आलाहज़रत की बारगाह में अलअमीन नेशनल एकेडेमी की तरक्की के लिए दुआ भी की है।
इसके साथ ही इस कार्यक्रम की निगराॅ कमेटी युथ मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी,कमेटी सदर जनाब सद्दाम साहब,मोहम्मद रहमत,मोहम्मद कलाम और इस्लाम भाई और उनके वालिद मोहम्मद मजहर साहब के लिए भी खास दुआ की है।
रिपोर्टर-सेराज अहमद क़ुरैशी