बस्ती/उत्तर प्रदेश-नगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोटवा में एक 33 वर्षीय शख्स ने अज्ञात कारणों से छत के कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन शव को उतार कर दाह संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किया।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोटवा निवासी 33 वर्षीय अरुण कुमार वर्मा उर्फ छोटू शनिवार को घर में छत की कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जिस समय घटना घटी उस समय घर पर कोई नहीं था। थोड़ी देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि कमरे में छत की कुंडी के सहारे अरुण का शव लटक रहा है।
परिजन जिंदा होने की आस में रस्सी काटकर उसे तत्काल नीचे उतारे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिए शव के दाह संस्कार की तैयारी करने लगे।
लेकिन इसी बीच सूचना पाकर थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद व चौकी प्रभारी फुटहिया प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता राम ललित ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि हमारे बेटा अरुण कुमार ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती