बस्ती/उत्तर प्रदेश-बस्ती जनपद के लालगंज थानाक्षेत्र में मंगलवार को दिन में लगभग 11.30 बजे बारीघाट रामनरेश इंटर कालेज से हाईस्कूल गणित की परीक्षा देकर तीन लोग बाइक से घर आ रहे थे।
इसी बीच चार लोगों ने उन पर पत्थर फेंक कर मारना शुरू कर दिया। एक छात्र पत्थर के सिर पर पत्थर लगने से उन्हें गंभीर चोटे आई।उसे लखनऊ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेलाल के बड़े पिता मोहम्मद नासिर निवासी पाकरडाड़ थाना लालगंज ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भतीजा बेलाल,राज सोनी व शिवम सोनी परीक्षा देने के बाद एक बाइक पर बैठकर घर आ रहे थे।
अभी वह कुछ दूर पहुंचे ही थे कि तभी चार युवकों ने उन्हें पत्थर फेंककर मारने से बाइक के बीच में बैठे 16 वर्षीय बेलाल पुत्र इकबाल के सिर पर कुछ पत्थर लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राज व शिवम उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं जिला अस्पताल के डाक्टर ने उसे हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
रिपोर्ट-सरताज आलम अन्सारी-बस्ती