नगर बाजार/बस्ती-जनपद बस्ती के नगर पंचायत, नगर बाजार निवासी मो.नूरूल होदा(स. अध्यापक) के पुत्र डाक्टर मोहम्मद शमसुल होदा का एम.डी.(डाक्टर आफ मेडिसिन)में चयन होने पर लोगों ने बधाई दी एवं क्षेत्र में हर्ष व उल्लास का माहौल है।
डाक्टर मोहम्मद शमसुल होदा का एम.डी.में चयन AIAPGET 2022 द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से हुआ है।
इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव के मदरसा मकतब इस्लामिया से प्राप्त की तथा दारूल उलूम तनवीरूल इस्लाम से हिफ्ज किया उसके बाद हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई बस्ती जनपद के प्रतिष्ठित संस्थान खैर इंटर कालेज से पूरी की।
बचपन से ही डॉ.बनना चाहते थे अतःअपने सपनों को पूरा करने एवं उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए लखनऊ चले गए वहीं से CPMT की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय तकमील उत्तिब कालेज एवं चिकित्सालय लखनऊ से B.U.M.S. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के उपरांत लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में सेवाएं प्रदान करते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की एवं सफलता हासिल की।
एम.डी.में चयन होने पर डाक्टर हुदा का कहते हैं आज मेरे बचपन का सपना साकार हुआ जिसके लिए मैं अपने माता-पिता,गुरुजन,भाई बहनों,मित्रों,सीनियरस, जूनियरस,एवं शुभ चिंतकों का आभार व्यक्त करता हूं एवं अपने सफलता का श्रेय डॉ.सिकन्दर हयात सिद्दीकी (पूर्व निदेशक यूनानी सेवाएं उत्तर प्रदेश) को देता हूं।
इस मौके पर हाफिज शमशुल हुदा,नूरानी,शाबान अली, डॉक्टर हबीबुउल्लाह अंसारी, मोहम्मद कलीम,नूर मोहम्मद,मोहम्मद शकील,सरवरे आलम,मोहम्मद अकरम,मेहताब अहमद,अफजाल क़ुरैशी,सदर अब्दुल कलाम,कमरुल हुडा आदि लोगों ने फोन कर खुशी जाहिर की।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती