गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-फाइलेरिया रोगियों के मोर्बीडीटी मैनेजमेंट के अंर्तगत सीएचसी पिपरौली अधीक्षक डाक्टर शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटर को कालाजार रोगी खोज अभियान में को तेजी लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
फाइलेरिया रोग से ग्रसित अंगों की विशेष रूप से सफाई करने को लेकर जागरूक करने की जरूरत है।क्षेत्र के चिन्हित फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया।
किट में टब,मग,तौलिया,साबुन आदि साम्रगी दी गई।इस दौरान सिद्धेश्वरी सिंह जेई एईएस कंसल्टेंट,प्रभात रंजन सिंह वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक,चन्द्र प्रकाश मिश्रा सहायक मलेरिया अधिकारी,अरुण गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-गोरखपुर