कप्तानगंज/बस्ती-बस्ती जिले के बहुर्चित विकासखण्ड कप्तानगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लाभार्थियों से दलाल द्वारा दस रुपये मांगा जा रहा है ।
आपको बताते चलें कि विकासखण्ड कप्तानगंज में दिनांक -14-12-2022 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ था जिसमें 52 शादी जोड़ियों की शादी हुई थी और मीडिया द्वारा विकासखंड कप्तानगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के फर्जी शादी जोड़ियों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था तब उच्च अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था।
विकासखंड कप्तानगंज में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लाभार्थियों की जांच करायी जाएगी और जांच में फर्जी शादी जोड़ियां मिलने पर सरकार द्वारा प्राप्त शादी अनुदान समेत अन्य सामानों की रिकवरी करायी जायेगी एवं नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी लेकिन दो माह बीतने के बाद भी अद्यतन तक कोई जांच नही किया गया है ।
दलाल द्वारा सामूहिक विवाह के लाभार्थियों से मांगा जा रहा दस हजार रुपये
कल दिनांक -01-02-2023 को अश्वनी नामक दलाल द्वारा ग्राम पंचायत बिहरा के राजस्व गांव भूलईया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लाभार्थियों से 10000 =00 रुपये(दस हजार रुपये)की मांग कर रहा था और दलाल ने कहा कि यदि हमें ₹10000 रुपये नहीं दोगे तो शादी अनुदान का पैसा नहीं आएगा आखिर किस अधिकारी की मिलीभगत से दलाल गांव से लेकर ब्लॉक तक कमीशन की तलाश में घूम रहे हैं जो एक जांच का विषय बना हुआ है ?
अश्वनी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी अनुदान दिलाने के नाम पर लाभार्थियों से दबाव बनाने के बाद लाभार्थियों ने इसकी सूचना मीडिया को दिया ।
दस हजार रुपये कमीशन न देने पर नही मिलेगा शादी का अनुदान - दलाल
मीडिया द्वारा इस संबंध में जब जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान निःशुल्क है यदि किसी अधिकारी या दलाल द्वारा पैसे की मांग की जाती है तो यह शासनादेश के खिलाफ है ।
आखिर किसके मिलीभगत से ब्लाक से लेकर गांव तक घूम रहे दलाल ? बना जांच का विषय
भविष्य में कोई अधिकारी या दलाल द्वारा शादी अनुदान दिलाने के नाम पर,पेंशन लगवाने के नाम पर तथा पारिवारिक लाभ दिलाने के नाम पर पैसा की मांग करता है तो इसकी सूचना मोबाइल नम्बर- 7503484912 पर अवश्य दे जिससे दलालों से बचा जा सके ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती