बस्ती/उत्तर प्रदेश-जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने लाभार्थियों को निर्देशित किया है कि लाभार्थी दलालों से बचें।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पूरी तरह निःशुल्क - जिला समाज कल्याण अधिकारी
क्योंकि प्रत्येक विकास खण्ड में दलाल गांव से लेकर ब्लाक तक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने वाले लाभाथियों से शादी अनुदान दिलाने के नाम पर अवैध धन की वसूली करते हैं
और बाद में लाभार्थियों द्वारा आरोप लगाया जाता है कि हम से शादी अनुदान दिलाने के नाम पर पांच हजार से दस हजार रुपए की वसूली की गयी है ।
प्रत्येक विकासखण्ड में क्रमवार हो रहा सामूहिक विवाह का आयोजन
आपको बता दें कि विकासखण्ड कप्तानगंज में 14 दिसम्बर 2022 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की सूची मीडिया को न देना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया था क्योंकि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक होनी चाहिए । प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों के बेटियों की निःशुल्क शादी करवाना है ।
जिसमें सरकार द्वारा शादी का पूरा खर्चा उठाया जाता है अर्थात् लड़की के लिए कपड़ा , गहना , बर्तन , शादी अनुदान आदि निःशुल्क दिया जाता है साथ ही साथ जलपान एवं भोजन का खर्चा भी प्रदेश सरकार उठाती है ।
पिछली बार कप्तानगंज ब्लाक में सामूहिक विवाह में हो चुकी है छीछालेदर
गरीब एवं असहाय परिवारों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का पूरा लाभ नही मिल पाना चिन्ता का विषय बना हुआ है ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब लाभार्थी से शादी अनुदान या अन्य किसी लाभ के लिए ब्लाक पर दलाल /कर्मचारी /अधिकारी द्वारा अवैध पैसे की मांग किया जाता है तब लाभार्थियों को इसकी सूचना देना चाहिए
सामूहिक विवाह में शादी अनुदान दिलाने के नाम पर दलालों द्वारा की जाती हैं अवैध वसूली बना चर्चा का विषय
उसी समय अवैध पैसे की मांग करने वाले दलाल / कर्मचारी /अधिकारी के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।
सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब एवं असहाय परिवारों को पूरा मिले यही हमारी व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है ।
यदि बस्ती जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , पारिवारिक लाभ,पेंशन आदि किसी अन्य सरकारी योजानाओं में लाभ दिलाने के नाम पैसे की मांग कोई भी करता है तो इसकी सूचना तत्काल हमारे नम्बर पर दें साथ ही साथ किसी अन्य जानकारी के लिए हमारे मोबाइल नम्बर - 7503494912 पर भी निःसंकोच संपर्क कर सकते है ।
रिपोर्टर-सरताज आलम अन्सारी-बस्ती