नगर बाजार/बस्ती-नगर बाज़ार को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है।लेकिन इस नगर पंचायत के लोग जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं।
जिसके लिए नगर पंचायत के लोगों ने शिकायत की उसके बाद भी पंचायत के कर्मचारी द्वारा मौन धारण करके बैठी है।
आपको बता दें कि नगर पंचायत नगर बाज़ार के वार्ड नंबर 2 में तीन दिन पहले नाली का कचड़ा निकाल कर सड़क में कर दिया गया है।
जिससे राहगिरों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
और जिन घरों के सामने यह कचरा फेंका गया है बाजार में रहने वाले लोग बदबू से परेशान है।
नगर पंचायत कर्मियों द्वारा कचरे को निकालकर 3 दिनों से रोड में डाल दिया गया है उसका सुध लेने वाला विभाग व कर्मचारी के लोग नहीं है।
वही कब्रिस्तान के बगल से जाने वाला मुख्य रास्ता जो लुंबिनी दुद्धी मार्ग में जाकर मिलता है।उस सड़क पर जलजमाव की समस्या हमेशा बनी रहती है, और नालियां ओवरफ्लो होकर सारा नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है।
नगर पंचायत में जलजमाव तथा जलनिकासी की समस्या से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है ।
पिछले लगभग कई दिनों से लगातार समुचित जल निकासी की व्यवस्था ना होने और नालों की साफ सफाई नहीं होने से लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है।
साथ ही सड़कों पर भी लबालब पानी भरा रहता है।
जिससे लोगों को आने जाने में काफी असुविधा होती है।
नालियों की साफ सफाई ना होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों के ऊपर बहने लगता है और लोगों के दरवाजे तक पहुंच जाता है।
गंदा पानी पहुंचने से दुर्गंध से लोगों को रहना मुश्किल हो जाता है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती