कप्तानगंज बस्ती-कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत रखिया में प्रशासन जनता के द्वार के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहज राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
दर्जनों पात्रों का नाम आवास एवं पेंशन के लिए पंजीकृत किया गया। वहीं कृषि विभाग द्वारा सबसे ज्यादा शिकायतें किसान सम्मान निधि को लेकर दर्ज हुई।
जिसमें कार्यक्रम प्रभारी ने कृषि विभाग को सभी शिकायतों का निस्तारण का निर्देश कृषि विभाग को दिया गया।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जिसमें विभाग से संबंधित जानकारी मुख्य सेविका नीता श्रीवास्तव द्वारा दी गई।
जिसमें 6 माह के और पूरा कर चुके अर्पणा को अन्नप्राशन तथा गर्भवती नीलम देवी के गोद भराई की रस्म पूरा की गई।
सिंचाई विभाग द्वारा किसानों को निशुल्क बोरिंग के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन प्रधान सुग्रीव यादव,प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव,जसवंत यादव,राजेश पाण्डेय, कृष्णा प्रसाद,अनिल यादव श्रवन कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती