नगर बाजार/बस्ती-श्री राम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालम महरीपुर में आयोजित राष्ट्रीय योजना शिविर प्राथमिक विद्यालय कुसमौर में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के दूसरे गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य अधिकारी डा0 मनोज कुमार के दिशा निर्देश पर पाठशाला का साफ सफाई एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
महाविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश पाण्डेय द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजन क्षेत्र के उद्देश्यों के बारे मे बताया तथा मलिन बस्ती में स्वयं सेविकाओं के साथ भ्रमण करते, शिक्षा जागरूक एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों से अवगत कराया |
महाविद्यालय के संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह ने
स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश का एकमात्र ऐसा संगठन है, जो सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से समाज कल्याण कार्यों को प्रोत्साहित करता है।
यह संगठन विद्यार्थियों के लिए महात्मा गांधी व स्वामी विवेकानन्द के विचारों से अनुप्राणित हो सामाजिक कल्याण की भावना को विकसित करता है।
राजेश द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन.एस.एस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे औपचारिक रूप से 24 सितंबर, 1969 को शुरू किया गया।
यह ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों और स्कूलों के छात्र युवाओं को अवसर प्रदान करता है।राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है,मैं नहीं आप,जिसके माध्यम से स्वयं सेवक प्रजातान्त्रिक ढंग से निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है।
हमें सभी मनुष्यों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि मानवता की सेवा की जा सके।
इस अवसर पर दुर्गेश कुमार शुक्ल,डॉ.मनीष कुमार सिंह,सुनीता श्रीवास्तव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती