गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-जनपद न्यायलय के न्यायाधीश श्री तेजप्रताप तिवारी के मार्गदर्शन में अपर जिला जज श्री रामकृपाल के नेतृत्व में इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के सहयोग से उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरौली में विधिक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज राम कृपाल रहे और विशिष्ट अतिथि सहजनवा तहसीलदार केशव रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने किया।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात आईजीएल के व्यापार प्रमुख एस के शुक्ल ने अपने उद्बोधन में विधिक साक्षरता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की विधिक जागरूकता से विधिक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
कानूनों के निर्माण में लोगों की भागीदारी बढ़ती है और कानून के शासन की स्थापना की दिशा में प्रगति होती है।
तहसीलदार ने कहा की आम जनमानस को मुकदमे में ना उलझ कर आपस में समझौता करके आगे बढ़ जाना चाहिए।
अपर जिला जज ने विस्तार से घरेलू हिंसा,बाल विवाह, महिलाओं के विरुद्ध अपराध,मानव दुर्व्यापार जैसे अन्य अपराधों के रोकथाम एवं सरंक्षण के लिए लागू योजनाओं से उपस्थित सभी को अवगत कराया तथा छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चा जब पैदा होता है तभी कानूनी प्रक्रिया से जुड़ जाता है।
इसलिए सभी को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की जरूरत है। कहा कि अपने अधिकार और कानून के बारे जानते रहेंगे तो कभी अदालतों की शरण नहीं लेनी पड़ेगी। कानून को परिभाषित करते हुए कहा कि अच्छे मार्ग पर चलना और अनुशासन में रहना ही कानून है।
डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बिजनेस हेड के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया और अतिथियों के प्रति आभार जताया, सहयक प्रबंधक अखिलेश शुक्ल ने कार्यक्रम की व्यवस्था किया और मंच संचालन सहायक प्रबंधक आत्मा नंद सिंह ने किया।
अपर जिला जज,तहसीलदार एवं बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने प्रधानाध्यापिका सुमन त्रिपाठी को विशेष धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त किया की आपके मार्गदर्शन में विद्यालय नित प्रतिदिन प्रगति करे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो के नाम-राममनोहर पांडे,ऋतु मल्ल,अशोक कुमार यादव,इंद्रसेन यादव, सुरभि गुप्ता,कहकशा अंजुम,शिवानंद यादव,सब्बीर अहमद इत्यादि के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अमर रॉय-गोरखपुर