बस्ती/उत्तर प्रदेश-बस्ती जिले मे कलवारी कस्बे में चौधरी त्रिवेणी राम बालिका इंटर कालेज में पंजीकृत छात्रा के जगह दूसरी लड़की परीक्षा दे रही थी।
प्रवेश पत्र जांच के दौरान कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा गया। पूछताछ में लड़की ने अपना नाम कंचन बताया।
केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ी गयी लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
डीआईओएस डीएस यादव ने बताया कि आरती देवी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेईली बहादुरपुर में पंजीकृत हाईस्कूल की छात्रा है।
जिसका परीक्षा केंद्र चौधरी त्रिवेणी राम बालिका इंटर कालेज कलवारी है।
मंगलवार को आरती ने गणित विषय की परीक्षा देने के लिए अपनी ननद कंचन को भेजा दिया।
कक्ष निरीक्षक ने प्रवेश पत्र जांच के दौरान कंचन पकड़ा लिया।
पूछताछ में कंचन ने खुद को आरती देवी की ननद बताया।
केंद्र व्यवस्थापक ने कंचन के विरुद्ध कलवारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती