गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर एवं गोरखपुर के आन, बान और शान कहे जाने वाले शिव प्रताप शुक्ल को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने प्रसन्नता व्यक्त कर मुबारकबाद देते हुए कहा कि शिव प्रताप शुक्ल ने राजनीतिक मर्यादा को पुरूषार्थ करते हुए गोरखपुर को देश व प्रदेश के पटल पर लाकर एक बेहतरीन प्रतिनिधित्व किया है।
उन्होंने कहा कि अपने उत्तर प्रदेश से फागू चौहान, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य एवं शिव प्रताप शुक्ल के साथ ही एस अब्दुल नजीर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपाल बनाकर यूपी वालों पर उपकार किया है।
उन्होंने कहा कि शिव प्रताप शुक्ल पीड़ितों की निरंतर आवाज बनकर न्याय दिलाने का कार्य करते रहें हैं।
रजी ने कहा कि गोरखपुर जनपद के अलावा अन्य जनपदों के लोगों का सहयोग करते रहें हैं।
नये राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन टीम ने बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।
रिपोर्टर-सेराज अहमद क़ुरैशी-गोरखपुर