नगर बाजा/बस्ती-श्रीराम सहाय सिह कन्या महाविद्यालय महरीपुर बस्ती मे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
स्थापना समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंबिका सिंह के अध्यक्ष एव वरिष्ठ भाजपा नेता ने संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह का अभिवादन स्वीकार किया।
तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र/छात्राओ एंव उपास्थित अविभावको उत्तर रोत़र विकास के बारे मे अवगत कराते हुए,शिक्षा जगत मे छात्राओ एंव छात्रो के भूमिका से अवगत कराया,एव स्व० राम सहाय सिंह एव माता शान्ती सिंह के स्मृतियो को याद करते हुए उन्हें भाव भीनी श्रद्धाजंलि दिया।
उक्त अवसर पर सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया तथा पाठ के समाप्ति के उपरान्त हवन पूजन आदि का सम्पादन किया गया।
कार्यक्रम मे उपास्थित पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने संस्थापक द्वारा किये गये महाविद्यालय के बहुमूल्य विकास के बारे मे अवगत कराया,महाविद्यालय मे आयोजित खेल कूद समारोह के अन्तर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया
खो-खो प्रतियोगिता,100 मीटर दौड़,400 मीटर दौड़, गोला क्षेपण एव कब्बडी आदि का आयोजन किया गया।
समारोह के अन्त मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे महाविद्यालय के छात्राओं ने नृत्य कार्यक्रम एव गायन वाद विवाद प्रतियोगिता मे मनमोहक कार्यक्रम का प्रस्तुत कर समारोह मे उपास्थित दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण का कि कार्य क्रम प्रारंभ किया गया,विभिन्न कार्यक्रमों मे विजयी प्रति योगता को पुरस्कृत किया गया।
उक्त सन् 2022 मे बी ए अन्तिम वर्ष एव बी एस सी अन्तिम वर्ष मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।
उक्त अवसर पर डा० राम गोपाल सिंह,राम कृपाल पाण्डे,पूर्व ब्लाक कृष्ण चन्द्र सिंह,महाविद्यालय के प्राध्यापक राजेश प्रसाद द्विवेदी,सत्य प्रकाश सोनकर ,डा० मनोज कुमार,डा० जयप्रकाश पाण्डे,नीरज त्रिपाठी,रजनी सिह, सुनीता श्रीवास्तव,तसलीम,अनिल श्रीवास्तव,आशतोष त्रिपाठी,अरून कुमार,नागेनद्र मिश्रा आदि उपास्थित रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती