कप्तानगंज बस्ती-बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुढ़वा के राजस्व गांव रैय्यल में अज्ञात कारणों से रहस्यी छप्पर में आग लग गयी ।
आपको बता दें चलेग्राम पंचायत कुढ़वा के राजस्व गांव रैय्यल निवासी राजाराम पुत्र राम पियारे एक गरीब परिवार से संबंधित है जो किसी तरीके से अपना जीवन यापन करते हैं ।
बीती रात लगभग 1:00 बजे राजाराम का रहस्यी छप्पर अचानक जलने लगा । रहस्यी छप्पर में राजाराम के पिता राम पियारे रहते थे छप्पर में आग लगने पर जब आग की आंच राम पियारे को लगी तो तब वे छप्पर से बाहर निकल कर गुहार लगाई जब तक राम पियारे के परिवार वाले जग कर इकट्ठा हुए तब तक रहस्यी छप्पर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ।
आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने राजाराम के छप्पर में लगे आग को बुझाने नही पहुंचे ।
राजाराम ने आरोप लगाया कि यह गांव के कुछ दबंग लोग जानबूझकर घटना को अंजाम दिए हैं ।
जब रहस्यी छप्पर में आग लगी थी तब बिजली सप्लाई नही थी ।
पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि 10 कुंतल गेहूं,एक प्लैटिना बाइक,भूसा,दो टैंक कपड़ा,₹10000 रुपये , जेवरात,दो सोफा सेट,बच्चों का कपड़ा आदि सामान जल कर राख हो गया ।
राजाराम ने आग लगने की सूचना को 112 नंबर पुलिस को देना चाहा तो 112 नंबर पुलिस के नंबर से संपर्क नहीं हो पाया अंत में पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के पास आग लगने की सूचना दी गई तब पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कप्तानगंज थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुंवर से बात कर के पीड़ित परिवार को तत्काल हर संभव मदद कराने का निर्देश दिया ।
कप्तानगंज थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुंवर मौके पर पहुंच गए आग लगने की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया और जांच कर कार्रवाई करने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती