गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-सहजनवा तहसील अंतर्गत सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोनिया में गुरुवार की रात 8:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई,जिसमें दूसरा पक्ष राधिका देवी पत्नी दिलीप साहनी की पिटाई शुरू कर दी जिससे गंभीर चोट लग गई है।
घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताई है ।
पट्टीदारी के बीच महिलाओं में किसी बात को लेकर कहासुनी व गाली गलौज होने लगा ।
इसी बात को लेकर दूसरा पक्ष महिला की पिटाई करना शुरू कर दिया ।
इससे राधिका देवी के सिर और बाये हाथ में गंभीर चोट लग गई।मुकदमा दर्ज करके मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि मामले मे मुकदमा दर्ज करके की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्टर-गोरखपुर