कलवारी/बस्ती-पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी के मार्गदर्शन में,क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में,थानाध्यक्ष कलवारी आलोक श्रीवास्तव एवम उनकी टीम द्वारा दिनांक 21/02/23 को मु0अ0स0 21/23, धारा 376,377 भा0द0स0 में वांछित अभियुक्त एहसानुल्लाह खान पुत्र हसमुल्लाह खान,उम्र 31 वर्ष, साकिन खम्हरिया थाना कलवारी, बस्ती को गिरफ्तार कर,आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी का समय व स्थान
खम्हरीया गोठा, ग्राम खम्हरीया, थाना कलवारी, बस्ती
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
एहसानुल्लाह खान पुत्र हसमुल्लाह खान, उम्र 31 वर्ष, साकिन खम्हरिया थाना कलवारी, बस्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्री आलोक श्रीवास्तव, थाना कलवारी, बस्ती
का0 नंदलाल यादव, थाना कलवारी,बस्ती
का0 अखिलेश यादव, थाना कलवारी,बस्ती
रिपोर्टर-हैदर अली खान-बस्ती