बस्ती/उत्तर प्रदेश-लालगंज थाना क्षेत्र में रहस्यमई ढंग से गायब गुड व्यवसाई रहमतुल्ला पुत्र अब्दुल रऊफ को लालगंज पुलिस ने बीती रात्रि में कप्तानगंज हाईवे के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान गुड व्यापारी रहमतुल्ला पुत्र अब्दुल रउफने बताया कि मैंने अपने गांव और आस-पास के लोगों से नगद व गन्ना अपने क्रेसर हेतु 10,00000 के आसपास उधार ले लिया था।
सभी बिक्रेता द्वारा पैसा मांगा जा रहा था मैं परेशान हो गया मेरे पास पैसा देने का हिसाब नहीं बन पा रहा था।
इसलिए मैं घर से एयरपोर्ट पर किसी को रिसीब करने के बहाने से अपनी स्कॉर्पियो नंबर यूपी 62R 2999 को लेकर लगभग 8:30 बजे घर से निकल गया और टेमी चौराहा जिला संतकबीर नगर पहुंचा ।
टेमी चौराहा पर चार-पांच घंटा रहा। जिनका मैं उधार लिया था उनका बार-बार फोन आ रहा था और घर वाले भी पूछ रहे थे की कहां हो मैं काफी घबराहट में था कि पैसा कहां से दूंगा।
घर वालों को बता दिया कि मैं लखनऊ में हूं शाम तक आ जाऊंगा और अपना मोबाइल मय सीम तोड़कर फेंक दिया।
फिर वहां से शाम को निकल कर फुटहिया आया और अपनी स्कॉर्पियो वहां खडा करके कानपुर बस से चला गया ।
कानपुर शहर,रेलवे स्टेशन,ढाबा पर बीच का समय बिताया ।
मैं एकदम घबरा गया था पैसा भी समाप्त हो रहा था तो मैं बस पकड़कर कप्तानगंज आया और वही उतर कर एक ठेला वाले से कहकर अपने लड़के सरफराज के नंबर पर फोन लगवाया ।
वह पुलिस को सूचना दिया और मुझे लाया गया।मुझे किसी द्वारा अपहृत या अन्य कोई शारीरिक,मानसिक आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
मैं केवल उधार का पैसा जो करीब 10,00000 के आस-पास है,ना देना पड़े इसीलिए घर से भाग गया था ।
गुमशुदा गुड रहमतुल्ला पुत्र अब्दुल रउफ को उसके लड़के सरफराज को सुपुर्द नियमानुसार किया गया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती