गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को जंगल डुमरी नंबर 1के मां सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह व अध्यापकों और बच्चों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज भी जब उन्हें उस हमले की तस्वीरें याद आती हैं तो वह सिहर जाते हैं।
पूरा देश आज उन सीआरपीएफ के वीर जवानों को याद कर रहा है जो 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के एक आत्मघाती हमले में कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए थे।
स्कूल के प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह व अध्यापकों और बच्चों ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों के लिए मोमबत्तियां जलाईं और मौन रखकर उन वीर जवानों की शहादत को नमन किया।
श्रद्धांजलि में जुटे बच्चों ने कहा कि आज भी जब उन्हें पुलवामा हमले की वो तस्वीरें याद आती है तो वह सिहर उठते हैं।