नगर बाजार/बस्ती-नगर पुलिस ने विवाहिता के भाई के तहरीर पर पति समेत पाँच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।
नगर पुलिस को दिए तहरीर मे रत्नेश निषाद निवासी काजी रूधौली थाना बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर ने आरोप लगाया है कि हमारी बहन की शादी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कचूरे निवासी सुजीत कुमार गंगाराम के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था।
लेकिन शादी के कुछ महीने के बाद से ही हमारी बहन से पति सुजीत कुमार व उनके परिजन दस लाख रूपये की माँग करने लगे।
जब हमारी बहन ने कहा कि शादी मे दान दहेज दिया जा चुका है।
अब और नहीं हो पाएगा,इससे नाराज होकर पति सुजीत कुमार,सास गंगोत्री,ससुर गंगाराम,ननद सुमन व देवर शुभम दहेज की माँग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए डण्डे व हाथ से मारने लगे।
जिससे हमारी बहन का दाँत टूट गया और उसे काफी चोटें आयी।
थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि विवाहिता के भाई रत्नेश निषाद के तहरीर पर पति सुजीत कुमार,ससुर गंगाराम,सास गंगोत्री,ननद सुमन व देवर शुभम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न,मार पीट व जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती