बस्ती-बस्ती जिले के तहसील हर्रैया के विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरहरपुर में तैनात प्रमोद कुमार लेखपाल को उपजिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्र ने निलंबित कर दिया है ।
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत नरहरपुर के प्रधान प्रतिनिधि रणविजय चौधरी समेत ग्रामीणों ने प्रमोद कुमार लेखपाल के खिलाफ मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से कई बार शिकायत किया था।
प्रमोद कुमार लेखपाल के खिलाफ प्रधान प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध धन वसूली करना,समय से प्रमाण पत्रों पर रिपोर्ट न लगाना,मनमानी कार्य करना आदि कार्यों का आरोप लगाया था ।
ग्रामीणों के शिकायत के बाद प्रमोद कुमार लेखपाल तैनात ग्राम पंचायत में आना बन्द कर दिये थे तथा किसी प्रमाण पत्र पर आनलाइन रिपोर्ट नही लगा रहे थे एवं प्रधान प्रतिनिधि रणविजय चौधरी के कई बार कहने पर भी चकरोड का पैमाइश नही किया था और प्रधान प्रतिनिधि से बार-बार प्रमोद कुमार लेखपाल कहते थे कि हमारा शिकायत जितना करना हो कर लो और हमारा स्थानांतरण किसी अन्य ग्राम पंचायत में करा दीजिए।
हमको शिकायत से नही डर है हमारे खिलाफ निलंबित के अलावा कोई अन्य कार्यवाही नही होगी । समस्त ग्रामीण प्रमोद कुमार लेखपाल के कारनामों से परेशान थे ।
उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच किया और ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रमोद कुमार लेखपाल के तत्काल निलंबित कर दिया और प्रमोद कुमार लेखपाल के खिलाफ जांच नायब तहसीलदार बस्ती सदर को नामित कर दिया है जिससे ग्राम पंचायत में शान्ति व्यवस्था कायम रहे ।
प्रमोद कुमार लेखपाल के निलंबित होने की सूचना पर उपजिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्र के आदेश को प्रधान प्रतिनिधि रणविजय चौधरी समेत ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया और कहा कि उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए प्रमोद कुमार लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती