गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-महाशिवरात्रि,होली एवं शब-ए बारात को सकुशल सम्पन्न करवाने एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर गोरखनाथ थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक में सभी धर्मों के संभ्रांत लोगो बुद्धजीवी वर्गों सिविल डिफेंस के लोगो को बुलाया गया था बैठक में सभी धर्मो के लोगो ने अपने अपने विचार और समस्याओं के बारे में बताया समस्याओं में बिजली के तारों को ठीक करना पानी की समुचित व्यवस्था और मोहल्लों में साफ सफाई आदि प्रमुख समस्याएं संभ्रांत लोगो ने बताई।
अफवाहों पर ध्यान न दे, थाने पर दे सूचना 5 मिनट में पुलिस देगी रिस्पॉन्स-दुर्गेश कुमार सिंह (थाना प्रभारी गोरखनाथ)
थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने सभी की समस्याओं को सुना साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्याओं को अतिशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया। थाना प्रभारी गोरखनाथ दुर्गेश कुमार सिंह ने सभी धर्मों के लोगो से अपील किया है कि आप सभी शांति एवं सौहार्द के बीच त्योहारों को मनाए।
किसी को भी कोई दिक्कत अगर होती है तो फौरन थाने पर फ़ोन करे या डायल 112 पर कॉल करें 5 मिनट में पुलिस आप तक पहुचेगी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नही है गोरखनाथ की पुलिस हर गली मोहल्लों में मुस्तैद रहेगी अराजकतत्वों पर भी लगातार 107-16 की कार्यवाही की जा रही है।
गोरखनाथ क्षेत्र में धारा 144 लागू है पुलिस हर एक गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है किसी को भी माहौल खराब करने नही दिया जाएगा माहौल खराब करने वालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी किसी को भी बख्सा नही जाएगा।महाशिवरात्रि,होली एवं शब-ए-बरात को लेकर गोरखनाथ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है सभी धर्मों के लोग अपने अपने लोगो को मोहल्ले में जाकर समझाए की दोनों धर्मो के लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिकलर मिशाल पेश करे।
शान्ति समिति की बैठक में हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने भी सभी से अपील किया है कि छोटी छोटी बातों पर कोई भी नाराज़ मत हो त्योहारों में अगर किसी से कोई भूल हो जाती है तो उसे माफ करके बड़ा दिल दिखाए हम सब भाई भाई है सभी मोहब्बतों का मिकलर पैगाम दे।
बैठक में पंडित विपुल त्रिपाठी,प्रभाकर पांडेय,पार्षद अमीरुद्दीन,वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार शर्मा,उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद,उप निरीक्षक प्रमोद कुमार उप निरीक्षक राजेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अमर रॉय-गोरखपुर