बस्ती/उत्तर प्रदेश-बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधौरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव में आरती देवी नवनिर्वाचित हुई।
आपको बताते चलें विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधौरा से क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र कुमार चुने गए थे ।
धर्मेन्द्र कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र चुने जाने के लगभग1 वर्ष बीतने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए थे और जिला अस्पताल बस्ती से लेकर लखनऊ तक इलाज हुआ लेकिन धर्मेंद्र कुमार के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ अंत में धर्मेंद्र कुमार की आकस्मिक निधन हो गई थी क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र कुमार का आकस्मिक निधन हो जाने से ग्राम पंचायत दुधौरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य का पद खाली हो गया था ।
ग्राम पंचायत में आरती देवी पत्नी राज कपूर,पूनम देवी पत्नी स्व०धर्मेंद्र कुमार ने क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव के लिए पर्चा भरा था आरती देवी और पूनम देवी में आमने-सामने चुनाव हुआ ।
O9 फरवरी को क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव के लिए ग्राम पंचायत में मतदान हुआ था 10 फरवरी को विकासखंड कप्तानगंज पर क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव की मतगणना हुई जिसमें आरती देवी पत्नी राज कपूर को 402 मत प्राप्त हुए एवं पूनम देवी पत्नी स्व० धर्मेन्द्र कुमार को 362 मत प्राप्त हुआ एवं 18 मत इन बैलेट हो गया था ।
आरती देवी पत्नी राज कपूर 40 मतों से क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपचुनाव में विजयी हुई ।नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती देवी पत्नी राज कपूर को प्रमाणपत्र दिया गया उस समय उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र,सी ओ कलवारी विनय चौहान,आर ओ खंड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया,खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती