कप्तानगंज/बस्ती–विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत बड़ोसर के सबई ग्राम में मानक विहीन कार्य करने की शिकायत विकास खंड अधिकारी कप्तनगंज को किया।
जिसमें शिकायतकर्ता ने ग्राम प्रधान के ऊपर मानक विहीन कार्य करवाने का आरोप लगाया।
और कहां है कि ग्राम पंचायत बडोसर के सबई ग्राम में दो इन्टलॉकिंग का कार्य प्रगति पर जो मानक के विपरीत हो रहा है।
प्रथम इटरलाकिंग घर से लेकर नहर तक। राम अजोर के घर से लेकर सुरेश पाण्डेय के खेत तक,ग्राम प्रधान बडोसर के अवैध कार्यों की सूचना आपको पूर्व में ही बता चुका है वर्तमान में दोएम दर्जे के ईट के रोड़ का प्रयोग किया गया है।
अवैध निर्माण मानक के विपरीत जारी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि साक्ष्य के तौर पर जिसका वीडियो भी मेरे पास है, यह पूरा प्रकरण जिलाधिकारी बस्ती के संज्ञान में पूरा मामला है।
वर्तमान में दोनों इन्टरलाकिंग प्रथम रुदल के घर से नहर तक और दूसरा राम अजोर चौधरी के घर से लेकर सुरेश पाण्डेय के खेत तक मानक के विपरीत हो रहा है, कि सभी मामलों में विधिवत कार्यवाही करे और जबतक मानक पूरा न हो पेंमेंट न करने की कृपा करें।
शिकायतकर्ता ने दुख जाहिर करते हुए कहा की प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जहां सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कहती है कि अब कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा लेकिन वही विकास खंड अधिकारी द्वारा कार्यवाही ना किए जाने पर संशय उत्पन्न हो रहा है।