गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-गुलरिहा इलाके के भटहट कस्बे में स्थित शिव शक्ति गैस एजेंसी के मैनेजर से नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पैर से ठोकर मार कर गिरा दिया।
असलहा सटाकर कर सवा छह लाख रुपया लूट कर फरार हो गए। मैनेजर एक बदमाश का शर्ट पकड़ लिया तो पीछे बैठा बदमाश असलहा सटा दिया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
इस दौरान बदमाश के शर्ट का दो बटन टूट गया। रुपया लूटने के बाद बदमाश बड़हरिया की ओर फरार हो गए। मैनेजर के शोर मचाने पर स्थानीय लोग लाठी डण्डा लेकर पहुंचे।
सूचना मिलते ही एसीपी नार्थ मनोज अवस्थी, एसपी सीटी कृष्ण कुमार विश्नोई, और क्राइम बांच के साथ एडीजी जोन जे रविन्द्र गौड़ घटना स्थल पहुंचे कर निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के बिहारी बाजार निवासी सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र राम नयन पाण्डेय थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में स्थित शिव शक्ति गैस एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
सोमवार को 3ः 40 बजे विड्राल भर कर कलेक्शन का 6 लाख 24 हजार 6 सौ 60 रुपया एक बैग में रख कर अपनी बाइक की हैण्डल में लटका कर इण्डियन बैक की शाखा भटहट में जमा करने जा रहे है।
अभी वह एजेंसी से सौ मीटर आगे पहुंचे थे कि सामने से बिना नंबर प्लेट के काले रंग की स्पलेंडर से सवार नकाब पोस बदमाश पहुंचे।
एक बदमाश ने पैर से ठोकर मार दिया मैनेजर बाइक लेकर गिर पड़ा। कुछ समझ पाते इससे पहले एक बदमाश ने असलहा सटा कर हैण्डल में लटका रुपयों से भरा बैग निकाल निकालने लगा तो उन्होंने ने शर्ट पकड़ लिया। तब दूसरा बदमाश असलहा तान दिया। झिनाझपटी में बदमाश के शर्ट का दो बटन टूट कर मैनेजर के हाथ में आ गया।
फिलहाल बदमाश जिधर से आए उधर से ही भागने लगे। मैनेजर का शोर सुन कर स्थानीय लोग लाठी डंण्ड लेकर पीछे करने लगे लेकिन बदमाश फरार हो गए।
रिपोर्टर-गोरखपुर