गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रावत गंज में सोमवार की रात गांव के दो लोगों ने मुण्डन संस्कार के दावत में पहुंचे गाव के दशरथ को पुरानी रंजिश में घात लगाकर हत्या करने की नीयत से राड से हमला कर दिया और भीड़ के विरोध पर हमलावर मरणासन्न अवस्था में छोड़ भाग निकले।
सूचना पर पहुंची कैम्पियरगंज पुलिस ने घायल दशरथ को ईलाज हेतु स्थानीय सी एच सी भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दशरथ की पत्नी ने बताया कि सोमवार को गांव में एक गुप्ता परिवार में मुण्डन कार्यक्रम में शामिल होने मैं और मेरे पति शाम करीब 8बजे कार्यक्रम में पहुंच कर निमंत्रण किया ।
इसी बीच गांव के रबीश व राहुल यादव एवं उसके साथ अन्य कुछ लोग घात लगाकर बैठे थे। तथा कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर मेरे साथ छेड़खानी करने लगे और हाथ खींच कर जबरन रेप करने की कोशिश करने लगे।
जिसपर शोर मचाने पर मेरे पति बचाव में उतरे तो गांव के रवीश एवं राहुल ने ललकारते हुए हत्या करने की नीयत से राड से सिर पर हमला कर मरणासन्न कर दिया।
उसके साथ दो अन्य हमलावरों ने लाठी डंडे से भी वार किया।शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ा लिया।
जिसके बाद हमलावर भाग निकले।घटना की सूचना कैम्पियरगंज पी आर बी पुलिस को दी।जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मरणासन्न अवस्था में ईलाज हेतु भेजवाया।
इमरजेंसी पर मौजूद चिकित्सक ओपी वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज/जिला अस्पताल गोरखपुर रेफ़र कर दिया जहां से सरकारी एम्बुलेंस से घायल को परिवारीजन जिले पर ले गये। जहां इलाज किया जा रहा है और कैंपियरगंज पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर-गोरखपुर