बस्ती/उत्तर प्रदेश-जिले की प्राथमिक शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश सरकार प्रयासरत है।
लेकिन शिक्षा विभाग के अध्यापक लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं,
क्योंकि अध्यापक विद्यालयों में समय से नहीं पहुंचते हैं। विद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा विद्यालय का ताला खोला जाता है।
छात्र अपने अध्यापकों के आने का इंतजार करते रहते हैं। सरकारी अध्यापकों के लेटलतीफी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
जनपद बस्ती के विकासखंड कुदरहा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टीयूठा में पढ़ने वाले छात्र प्रतिदिन विद्यालय में छात्र तो समय से विद्यालय पहुंच जाते हैं।
लेकिन विद्यालय में तैनात अध्यापक समय से विद्यालय नहीं पहुंचते हैं।
छात्र विद्यालय परिसर में अध्यापकों के आने का इंतजार करते रहते।
सरकारी अध्यापकों की विद्यालय आने की लेटलतीफी का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
क्योंकि विद्यालय का समय 10:00 बजे का है लेकिन 10:30 बजने के बाद भी विद्यालय में अध्यापक नहीं पहुंचे हैं।
विद्यालय के छात्रों ने बताया कि प्रतिदिन का यही हाल है
एक तरफ शिक्षा विभाग सरकार के निर्देश पर स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावकों को जागरूक करने के लिए रैलियां निकाल रही है।
तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के ही अध्यापक लापरवाह रवैया छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं ।
जब समय से अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंचेंगे तो वहां पर आने छात्रों के शिक्षा के स्तर को कैसे सुधारा जाएगा यह अपने आप में बड़ा सवाल है।
लगातार शिक्षा का स्तर लापरवाह शिक्षकों के चलते गिर रहा है ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती