बस्ती/उत्तर प्रदेश-गौर थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासिनी राजकली पत्नी रामदेव की विकलांग बहू किरन देवी ने डीआईजी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।
पत्र में कहा गया है कि उनकी सास राजकली के नाम गाटा संख्या 163 है जिसका बटवारा हो चुका है।
उनके खेत में गन्ना बोया गया था,गन्ने को गांव के ही राजेश,वृजेश पुत्र अशर्फी,दयाशंकर,हरिलाल आदि जबरिया काट ले गये।
112 नम्बर पर जब शिकायत किया गया तो मौके पर आयी पुलिस ने कहा कि गन्ना रस पीने के लिये ले गये हैं।
किरन देवी ने आरोप लगाया है कि हल्का सिपाही जय प्रकाश विपक्षियों से मिला हुआ है और विवाद पैदा कर रहा है।
विकलांग किरन देवी ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर उसके परिवार के जान माल की रक्षा किया जाय,उसके पति बाहर रहते हैं,विपक्षी कोई भी साजिश कर सकतें है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती