बस्ती/उत्तर प्रदेश-जनपद में तीन साल पूर्व मर चुके व्यक्ति के नाम से फर्जी तरीके से एटीएम कार्ड बनवाकर खाते से पांच लाख से अधिक रुपए,निकालने वाले दो जालसाजों को हर्रैया पुलिस और एसओजी टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से 3.10 लाख रुपए नगद, तीन मोबाइल, दो एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ।
क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि ने उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता इन्द्रावती देवी पत्नी स्व.अयोध्या प्रसाद निवासी हरिवंशपुर थाना हर्रैया ने सात फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था,कि उन्होंने कभी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन नही किया और न ही कोई एटीएम कार्ड है।
फिर भी उनके खाते से 31 जनवरी से पाच फरवरी के बीच 5.40 लाख रुपए निकाल लिया गया। प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेष सिंह और एसओ प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह टीम ने क्षेत्र के बैंक और एटीएम की जांच के दौरान।
पूछताछ में हरेन्द्र मणि ने बताया कि पीड़िता इन्द्रावती के लड़के को बरगला कर उसने बैंक खाते में पैसे की जानकारी कर व उसका मोबाइल सिम चुराकर अपने दोस्त प्रशांत मिश्रा को दे दिया था।
प्रशांत ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके स्व. अयोध्या को जीवित बताते हुए उनके नाम से एटीएम कार्ड पंजाब नेशनल बैंक शाखा हर्रैया से,बैंक पर जाकर फर्जी हस्ताक्षर करके प्राप्त कर लिया।
उसके बाद उसी एटीएम से 5.40 लाख रुपए निकाल लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में हे०कां०अंनत यादव,कां० करमचंद यादव,अभिषेक सिंह,गजेन्द्र प्रताप सिंह, सत्येन्द्र कुमार,पवन यादव,राकेश यादव और म०कां० कविता यादव शामिल रहीं।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती