
सूत्रों की माने तो इस नए धंधे में कम पूजी में प्रति बोतल 20 से 30 रुपये दुकानदार कमाता है। जिसमे पुलिस का हिस्सा 5 रुपये ईमानदारी से पहुंच जाता है जहा बिक्री कम होती है वहा पुलिस द्वारा हप्ता बधा है हैरानी तो तब है कि पैसा कमाने के चक्कर मे टेकवार के अम्बेडकर मूर्ति के बगल में ही खुलेआम अबैध शराब बिक रहा है।
और बाबा साहेब के चबूतरे के अगल बगल गंदगी भी फैला दिया जा रहा है,जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है कभी कभार साहब अपनी हनक व शुल्क बढ़ाने के लिए निर्दोष दुकानों पर समय-समय से जाँच भी करते रहते है।
नगर पंचायत वार्ड न.2 के निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि बाजार में खुलेआम देसी शराब बिक रहा है जिससे युवा उसकी गिरफ्त आ रहे हैं शराबियों द्वारा अंबेडकर मूर्ति के अगल-बगल गंदगी भी किया जा रहा है ।
मैंने इसकी शिकायत महीने भर पहले चौकी इंचार्ज उनवल को लिखित रूप से किया,उन्होंने अश्वस्त दिया कि जल्द ही अवैध शराब बंद करा दिया जाएगा लेकिन अभी तक जस का तस पड़ा हुआ है शराब बंदी के दिन तो इन अवैध शराब कारोबारियों की इंकम बहुत अधिक हो जाती है।
रिपोर्टर-शक्ति ओम सिंह-खजनी/गोरखपुर