गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-गोरखपुर गुलरिहा इलाके की एक बेरोजगार युवती को एसबीआई बैंक में नौकरी का झांसा देकर मथुरा के सगे भाईबहन ने डेढ़ लाख रुपया हड़प लिया।
पीडिता ने मां के गहने बेचकर नौकरी के लिए पैसे लिए थे।पीडिता युवती ने एसएसपी समेत स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर1के एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर में लिखा है।
जनवरी 2022 में लखनऊ स्थित कैरियर कोचिंग सेंटर में कमप्यूटर का कोर्स करने गयी थी।वहां उसकी दोस्ती मथुरा जनपद के मथुरा बिहार निवासी नीतू शर्मा से हो गई। बातचीत के दौरान युवती ने बताया कि उसकी नौकरी भारतीय स्टेट बैंक में दो लाख घुस देने पर लग गयी है।
तुम चाहोगी तो मेरा भाई तुम्हारी भी नौकरी भारतीय स्टेट बैंक में लगवा देगा। पीडिता नीतू के झांसे में आकार उसके भाई कृष्ण कुमार शर्मा से फोन बात की। दोनो भाईबहन पीडिता को झासे देकर कई किस्तों करीब डेढ लाख रुपया ले लिए।
नौकरी न मिलने पर पीड़िता उनसे पैसे वापस मांगने लगी तो भाई बहन आनाकानी करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीडिता आगे लिखी है कि वह प्राईवेट नौकरी करके पैसे जमा किए थे कम पढ़ने पर अपनी मां के गहने बेच कर डेढ़ लाख रुपया दिया था।
इस संबंध इंस्पेक्टर एमके पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल किया जा रहा है।
रिपोर्टर-गोरखपुर