बस्ती/उत्तर प्रदेश-जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबा हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी इंदल राजभर के भतीजे सूरज की बारात संतकबीरनगर जनपद में गई हुई थी।
बारात जाने के बाद घर की महिलाएं गीत गाकर नाच रही थी,इसी दौरान बालिका अचानक गायब हो गई।
दुष्कर्म कर हत्या की आशंका-पीड़ित परिवार
बालिका के गायब होने पर परिजन रात भर उसको ढूंढे, लेकिन वह नहीं मिली। रविवार की सुबह गांव के पूरब छोटे से तालाब जिसमें पानी बहुत कम है,कीचड़ के बीच बालिका का शव गांव के छोटे बालक प्रिंस ने देखा और उसने शोर मचाया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कीचड़ में दबा हुआ बालिका का शव देखकर घटना की सूचना थाना लालगंज को दिया।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज महेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे साथ में डॉग स्क्वायड टीम एवं फॉरेस्ट्रीक टीम भी मौजूद रही एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है पुलिस घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती