कप्तानगंज/बस्ती-बस्ती जिले के नवनिर्मित नगर पंचायत कप्तानगंज के प्रभावती पल्टू राम मेमोरियल किलकारी हॉस्पिटल में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसका उद्घाटन उप जिलाधिकारी हरैया गुलाब चंद ने फीता काटकर किया ।
एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ
इस चिकित्सा शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीएम पटेल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी के सिंह, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एन चौधरी,एमडी फिजिशियन डॉक्टर वीके पांडे, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए के पांडे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीके गुप्ता आदि डॉक्टर मौजूद रहे ।
गरीब एवं असहाय परिवार के मरीजों के लिए राम बाण साबित हो रहा निःशुल्क शिविर - डा0 सी0 एम0 पटेल
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दिल की जांच ईसीजी, खून की जांच निशुल्क की गई ,दवाइयों में 25% तक की छूट दिया गया ।
डॉक्टर सीएम पटेल ने बताया कि चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रभावती पलटूराम किलकारी हॉस्पिटल की स्थापना दिवस पर किया गया और वह लगातार इस तरीके के कार्यक्रम अस्पताल पर व अन्य जगह पर लोगों की जन स्वास्थ्य में किया करते हैं ।
उन्होंने बताया कि जबसे हॉस्पिटल खुला है 2 साल में तीन बार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है और कई बार निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया एवं आगे भी समय-समय पर जन स्वास्थ्य कार्यक्रम किए जाएंगे ।
किलकारी हास्पिटल के द्वितीय स्थापना दिवस पर निःशुल्क शिविर का हुआ आयोजन
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 170 लोगों की जांच की गई लगभग 80 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया 25 लोगों की दिल की जांच हुई 20 हड्डी और जोड़ रोगों का इलाज किया गया इस शिविर में सबसे ज्यादा मरीज दमा,शुगर,ब्लड प्रेशर,ओस्टियोआर्थराइटिस एवं दिल के मरीज आए ।
उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द ने किलकारी हास्पिटल के समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र से आये हुए समस्त रोगियों को धन्यवाद दिया ।
रिपोर्टर-सरताज आलम अन्सारी-बस्ती