भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को लेकर धरातल पर कार्य कर रहे। मदर टेरेसा फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन कई जनपदों में किया जा रहा है। मदर टेरेसा फाउंडेशन असहाय बेरोजगार निर्बल महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के लिए स्वलंबन प्रदान करती है।
साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान मदर टेरेसा फाउंडेशन के सदस्यों को हस्तशिल्प में उपयोग किए जाने वाले मशीनरी व औजार प्रदान कर उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।
मदर टेरेसा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने सभी का मान सम्मान बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान गोरखपुर जिला अध्यक्ष गौरी देवी व मदर टेरेसा फाउंडेशन के सचिव उदय सिंह आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।