कप्तानगंज/बस्ती-बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया प्राथमिक विद्यालय के पास दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मार-पीट हुआ ।
रामविलास पुत्र लुटावन निवासी सरैया मिश्र और राम सागर पुत्र माधव निवासी गोपियापार का कई बर्षों से जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा है ।
राम सागर द्वारा विवादित जमीन पर बालू ,गिट्टी,मोरंग आदि सामान रखकर कब्जा किया जा रहा था विवादित जगह पर रखा सामान का वीडियो रामविलास बना रहे थे।
रामसागर के समस्त परिवार वालों ने वीडियो बनाते देख रेखा रानी पत्नी रामविलास समेत कई लोगों को मार कर घायल कर दिया ।
मारपीट में घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया ।
रेखा रानी पत्नी रामविलास की स्थिति नाजुक देख डॉक्टर फरदीन अहमद ने जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया ।
मारपीट की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर कप्तानगंज थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार कुंवर पहुंचे और मारपीट के बारे में जानकारी प्राप्त किया ।
थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार कुंवर ने कहा कि राम विलास ने तहरीर दिया है तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्टर अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती