गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,गोरखपुर के दंत शल्य विभाग ने १३फरवरी को अंतर्रास्त्रीय ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जन दिवस के अवसर पर मरीज़ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम को अस्पताल के ओपीडी भवन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर दंत शल्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एवं इंचार्ज डा शैलेश कुमार ने मरीज़ और उनके तीमारदारो को ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जन द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रकार की सर्जरी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अक्ल दाँत निकालना,चेहरे की कॉस्मैटिक सर्जरी (चेहरे की झुर्रियों को कम करना,होठों को सुंदर बनाना,नाक को सर्जरी द्वारा सही करना,सर्जरी से जबड़े को छोटा या बड़ा करना,टेढ़े चेहरे को सीधा करना,चेहरे के दाग को कम करना,हेयर ट्रांसप्लांट),मुँह कम खुलने का इलाज,चेहरे के इंफ़ेक्शन या सूजन का इलाज,जबड़े के सिस्टया ट्यूमर का ऑपरेशन,चेहरे की किसी भी टूटी हड्डी का इलाज,पान-तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव का पता एवं इलाज,काटे होंठ एवं तालु का इलाज के लिए अपने निकटवर्ती मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जन से संपर्क करना चाहिए।
इस आयोजन एवं इस दिन को सार्थक करते हुए डा शैलेश कुमार द्वारा गोरखपुर निवासी एक ३३ वर्षीय महिला की जबड़े के ट्यूमर की सफल सर्जरी पूर्ण बेहोशी मैं की गई।
मरीज़ ऑपरेशन के बाद ख़तरे से बाहर है और वार्ड मैं भर्ती है।इस अवसर पर एम्स निदेशिका डा (प्रो) सुरेखा किशोर ने मरीज़ों को शुभकामनाएँ एवं दंत शल्य विभाग को बधाई दिया।
एम्स निदेशिका ने भविष्य में ऐसे जागरूकता अभियान के होते रहने पर बल दिया।
इस अवसर पर डा दीपांशु,डा राकेश,डा अनुराधा मौजूद रहे ।इस अवसर पर विभाग के नर्सिंग ऑफिसर ललिता एवं पूनम ने आकर्षक रंगोली का चित्रण किया।
रिपोर्टर-अमर रॉय-गोरखपुर